सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुरस्कार वितरण के साथ कार्निवाल संपन्न
मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल 2018: नंदादेवी राजजात की प्रस्तुति ने मन मोहा
मसूरी। छः दिवसीय विटर लाइन कार्निवाल का भव्य समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया। वहीं इससे पूर्व शहीद स्थल पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं नंदा देवी राजराज यात्रा का मनमोहक प्रस्तुति के साथ समापन किया गया। समापन समरोह की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने किया ।
विंटर लाइन कार्निवाल के समापन पर शहीद स्थल पर मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर जहां गीत व संगीत के कार्यक्रम आयोजित हुए वहीं हेमंत बुटोला एवं टीम ने गढवाली लोक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। समापन के मौके पर विधायक गणेश जोशी ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल मसूरी मंे पर्यटन को बढाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन छह दिनों में प्र्यटकों ने जमकर आनंद लिया गया होगा। ऐसे उत्सवों से बाहर से आने वाले पर्यटकों को यहां ंकी संस्कृति की जानकारी मिलती है तथा इसका लाभ यहां के पर्यटन को मिलता है। इस मौके पर उन्होंने कार्निवाल में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि कार्निवाल से मसूरी के प्र्यटन को बढावा मिलेगा। इस मौके पर उन्होंने भी कार्यक्रम को सफल बनाने वाले विभागों व सहयोगियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व मालरोड पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गये। कार्यक्रम का संचालन अनिल गोदियाल ने किया।
इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर, नंदलाल सोनकर, आरती अग्रवाल, दर्शन सिंह, प्रताप सिंह, पंकज खत्री, सरिता, सरिता पंवार, जशोदा शर्मा, मनीषा खरोला, कुलदीप रौछेला, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, पालिका अधिशासी अधिकारी एमएल शाह, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी मौजूद रहे।