UNCATEGORIZED
आईटीबीपी गेट के पास कार पलटने से एक युवक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल
मृतक देहरादून पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी का छात्र
मसूरी: देहरादून मसूरी मार्ग पर ITBP गेट के पास एक फॉर्च्यूनर कार दूसरी रोड पर जा पलटी. जिसमे कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि युवती व अन्य दो युवक जख्मी हो गए. जिन्हें उपचार के लिए मसूरी सेंटमेरी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार सुबह लगभग ३.३० बजे के लगभग की है. जब देहरादून मसूरी मार्ग पर आईटीबीपी गेट के पास एक फॉर्च्यूनर कार संख्या BR 22S 0007 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमे कार चला रहे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र मिलन कुमार पुत्र सुनील कुमार अनुराग चौक देहरादून की मौके पर मौत हो गयी, जबकि कार में सवार एक मोहिनी बजाज पुत्री दीपक बजाज नियर मैक्स हॉस्पिटल, रेत्वेक पुत्र शैलेन्द्र कुमार अनुराग चौक, नियर मैक्स हॉस्पिटल, युगराज कुमार पुत्र सुधीर कुमार अनुराग चौक , देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से तीनो घायलों को सेंटमेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा मृतक छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रथमदृष्टया घटना का कारण कार का अनियंत्रित होना माना जा रहा है. पुुलिस आगे की जांच कर रही है.