रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ रुद्रनाथ महोत्सव का आगाज
कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने रुद्रनाथ महोत्सव के लिए की 5 लाख रूपये की घोषणा
कुलदीप राणा/रुद्रप्रयाग
हर साल की भाँति रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में लगने वाले रुद्रनाथ महोत्सव का आज विधिवत शुभारम्भ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। मेले का आगाज कैबिनेट मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत द्वारा किया गया।
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग द्वारा आयोजित रुद्रनाथ महोत्सव का उद्धघाटन करते हुए मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने कहा कि मेले राजनीति का मंच नहीं हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को एक सूत्र में बाधे रखने में जहां मेलों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, वहीं सरकारी योजनाओं की जानकारियां भी आमजनमास को एक मंच पर उपलब्ध हो जाती है। जबकि सांस्कृतिक और लोक नृत्यों को जीवंत रखने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
रुद्रनाथ महोत्सव को बड़ा और नया स्वरूप देने के लिए मंत्री हरक सिंह रावत ने 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। जबकि गुलाबराय से पुनाड़ तक के लिए तीन किमी सड़क के वनभूमि हंस्तातण को हरी झंडी देते हुए सरकार द्वारा इस मोटर मार्ग के जल्द निर्माण किए जाने की भी घोषणा की।