थत्यूड- बोलेरो खाई में गिरने चालक सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत
दोनों मसूरी से थत्यूड की ओर आ रहे थे
मसूरी: थत्यूड की ओर आ रही एक बुलेरो के अलमस-अलगाड मोटर मार्ग पर गहरी खाई में जा गिरने से वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आज देर शाम 5.45 मिनट के लगभग एक बोलेरो वाहन संख्या UA07 J 7753 एक शादी समारोह से मसूरी से थत्यूड की ओर लौट रही थी, कि अलमस-अलगाड मोटर मार्ग पर बांसी खाले के पास वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा, जिसमे चालक दिनेश रावत पुत्र बलदेव सिंह उम्र 35 वर्ष ग्राम लंगडासु, टिहरी गढ़वाल, व मनवीर चौहान पुत्र बलवीर सिंह, 27 वर्ष, ग्राम थापला टिहरी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला, जिन्हें 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड पहुँचाया गया. चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है.