UNCATEGORIZED
मरीज को ला रही एम्बुलेंस खाई में गिरी, दो की मौत, दो घायल
सोमवार रात करीब 11 बजे की है घटना
पिथौरागढ़: सोमवार देर रात टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में घाट के पास बौतड़ी में मरीज को ला रही एक एंबुलेंस के खाई में जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये.
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस पिथौरागढ़ से मरीज को ला रही थी, कि तभी रात करीब 11 बजे अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों और पुलिस -प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू कर मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला। घायलों को पिथौरागढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों व घायलों को वापस पिथौरागढ़ ले जाया गया है। मृतकों के नाम त्रिलोक सिंह (40) पुत्र धर्म सिंह व शंकर (41) पुत्र जमन सिंह निवासी वन आगर हैं। घायलों के नाम चंचल कुमार (25) पुत्र नारायण निवासी जाखनी और कमलेश थापा (20) पुत्र भीम बहादुर निवासी वन आगर हैं।