मसूरी नगर पालिका आमजन के लिए जल्द जारी करेगी हेल्पलाइन न0
समय पर शिकायत प्राप्त नही होने के कारण आमजन को होती है परेशानी
मसूरी: नगरपालिका परिषद मसूरी ने आमजन की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए जल्द ही टोल फ्री हेल्पलाइन न0 लांच करने का निर्णय लिया है. बता दें मसूरी नगरपालिका के युवा अध्यक्ष अनुज गुप्ता से जनता की बहुत सारी अपेक्षाएं है, जिसके फलस्वरूप हर रोज उन्हें अनेक शिकायतें मिल रही हैं. जिसमे शिकायतकर्ता के साथ ही पालिकाध्यक्ष का जरूरी समय नष्ट हो जाता है और समय पर शिकायत प्राप्त नही होने के कारण निराकरण में भी देरी हो जाती है.
पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि कई बार आम लोगो की अनेक समस्याए होती है, और उनसे सम्बंधित शिकायते कई बार समय पर नही मिल पाती हैं, इसलिए उन्होंने आमजन की सुविधा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन न0 सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया हेल्पलाइन न0 जारी होने के बाद इसके जरिये आमजन अपनी समस्याओं को रखने के साथ ही नगरपालिका से सम्बंधित किसी भी प्रकार की शिकायते व सुझाव दे सकते हैं. ताकि जनता की समस्याओ का समय पर निराकरण संभव हो सके. उन्होंने बताया पालिका द्वारा हेल्पलाइन न0 के लिए आवेदन कर लिया गया है, जिसके उपलब्ध होते ही जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.