UNCATEGORIZED
मसूरी सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य को लेकर स्वास्थ्य सचिव से मिले मसूरी विधायक
मसूरी में पर्यटन सीजन प्रारम्भ होने से पहले बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना हमारा लक्ष्य: जोशी
देहरादून : मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी सिविल अस्पताल के शीघ्र निर्माण कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितेश झा से सचिवालय में मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मसूरी अस्पताल के निर्माण से देहरादून के अस्पतालों में मरीजों की संख्या घटेगी।
वीरवार को सचिवालय में स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के लिए नई एम्बुलेंस दिये जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मसूरी में पुरानी एम्बुलेंस अत्यधिक खराब स्थिति में है, जिस कारण कई बार मरीजों को गम्भीर समस्या का सामना करना पड़ता है। विधायक जोशी ने कहा कि फरवरी के अंत में मसूरी अस्पताल का शिलान्यास मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जाना है, जिसके लिए युद्धस्तर पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटन सीजन प्रारम्भ होने से पहले बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना हमारा लक्ष्य होगा। इस अवसर पर अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत भी उपस्थित रहे।