बेहतर भारत कार्यक्रम का हिस्सा बनकर कांग्रेस का साथ दें: भंडारी
बेहतर भारत कार्यक्रम में युवाओं को जोड़ने का आहवान
मसूरी। म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज मसूरी में एनएसयूआई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं का आहवान किया गया कि वह एनएसयूआई से जुड़ कर बेहतर भारत कार्यक्रम का हिस्सा बनें व कांग्रेस का साथ दें ताकि आने वाले समय में युवाओं को बेहतर भारत के निर्माण में सहयोग मिल सके।
एमपीजी कालेज में आयोजित बेहतर भारत कार्यक्रम में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि यह कार्यक्रम कांगे्रस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच का है। युवाओं की समस्याओं व उनके विचारों को कांग्रेस अपने एजेंडे में शामिल करेगी व उनकी समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश के स्तर पर किया जा रहा है तथा हर महाविद्यालय में जाकर युवाओं को जोड़ रहे हैं उनके मुददों को कांग्रेस के एजेंडे मे स्थान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर भारत छात्रों के अधिकारों के साथ ही उनकी समस्याओं को उठायेगा। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं को देश है ऐसे में आगामी चुनाव को देखते हुए उन्हें जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस मोके पर छात्र नेता प्रिंस ने कहा कि बेहतर भारत सभी छात्रों के लिए है किसी संगठन के लिए नहीं है इस कार्यक्रम में बेवसाइड बनायी गई है जिसमें छात्र अपनी समस्यायें व सुझाव डाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की कई समस्यायें हैं। कहीं परीक्षाएं नहीं हो रही कहीं परिणाम नहीं आ रहे ऐसी अनेक समस्यायें हैं। इस मौके पर आशीष रावत, जगपाल गुसांई, प्रीतम, निखिल, देव प्रकाश, नवीन शाह, संजित, रंजीत, टम्टा, पूजा, सुरेश कुमार, सौरभ पंवार सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।