आगामी लोक सभा निर्वाचन में सबकी भागीदारी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का किया आयोजन
"सुगम निर्वाचन कोई भी मतदाता न छूटे" है इस वर्ष की थीम
रूद्रप्रयाग : 18 वर्ष के युवा एवं समस्त नागरिकों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने, स्वस्थ, निष्पक्ष, पारदर्षी निर्वाचन में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजकीय इण्टर काॅलेज रूद्रप्रयाग में बहुदेशीय हाॅल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “सुगम निर्वाचन कोई भी मतदाता न छूटे” है। आगामी लोक सभा निर्वाचन में सबकी भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद रूद्रप्रयाग के एसबीआई आरसेटी में कार्यरत अजय नौटियाल द्वारा स्वरचित व लोकगीत आवा,आवा रे दीदी भुल्यौं को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा लाँच कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 04 वीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के लोक गायक नवीन सेमवाल व रंगकर्मी लखपत राणा को स्वीप सिस्टम वोटर्स एजुकेशन एंड इलैक्टोरल पाटिसिपेशन कार्यक्रम का आईकन बनाया गया है। आइकनों द्वारा उपस्थित युवा मतदाता को स्वस्थ निर्वाचन की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज रूद्रप्रयाग के बहुद्देशीय हाॅल में 21 युवा और नए मतदाताओं को जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल द्वारा वोटर आई कार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामना देते हुए स्कूली बच्चों से निर्वाचन संबधी बात.चीत, संविधान की महता evm, vvpat की जानकारी दी। इसी के साथ जनपद के सभी मतदाताओं को स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर बिना किसी प्रलोभन के आगामी निर्वाचन में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में मानसी व रितेष ने क्रमषः प्रथम व द्वितीय स्थान, पेन्टिंग प्रतियोगिता में कामिनी बमोला, सूरज पंवार, प्रिया ने क्रमषः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान स्लोगन प्रतियोगिता में सोनिया, सजंना, प्रिया ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान निबंध प्रतियोगिता में अंजलि, फरीन, तनुजा ने क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग में पंजीकृत एक्सल ग्रुप द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वोट की महत्ता, वोटर आई कार्ड बनाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी सुषील गैरोला ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गिरीश गुणवन्त, मुख्य शिक्षाधिकारी सीएन काला, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक एल एस दानु, सहायक निर्वाचन अधिकारी आर सीआर्य सहित अधिकारी, युवा मतदाता व शिक्षक उपस्थित थे।