दशवें दिन ली प्रशासन ने लोखंडी में फंसे पर्यटकों की सुध, सकुशल निकाला
बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने से फंसे हुए थे दिल्ली के पर्यटक
बता दें, दिल्ली के चार पर्यटक सैय्यद अफसाज व कादरी दोनों निवासी मालवीय नगर दिल्ली, जोयल शालोन निवासी नोयडा उत्तर प्रदेश, अधिराज, आदित्य सिंह निवासी रोहिणी दिल्ली नौ दिन पहले चकराता घूमने आए थे। कई दिनों तक मार्ग नहीं खुलने पर पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर वहां से बाहर निकालने की अपील भी की थी। सोशल मीडिया व समाचार माध्यमों में मामला प्रकाश में आने के बाद नौ दिन बाद प्रशासन हरकत में आया और मंगलवार को पर्यटकों की सुध ली। जिसके बाद प्रशासन के साथ मिलकर एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और जेसीबी से मार्ग से बर्फ हटाकर बारह किमी पैदल चलकर लोखंडी पहुंचकर टीम ने सभी पर्यटकों को बाहर निकाल लिया। तहसीलदार केएस नेगी ने बताया कि पर्यटकों के वाहन को निकालने का प्रयास भी किया जा रहा है।