एक फोटो के जरिए हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन!
एक फोटो के जरिए हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन!
आपके फोन पर आने वाला एक इमेज आपके फोन को हैक करवा सकता है. जी हां पढ़ने पर आपको भले ही इस पर विश्वास न हो लेकिन ये सच है कि फोन पर आने वाला एक PNG फार्मेट का इमेज हैकर्स को आपके फोन में सेंधमारी करने का मौका दे सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड वर्जन 7.0 से लेकर 9.0 तक में एक ऐसी खामी का पता चला है जिससे हैकर्स आसानी से आपके स्मार्टफोन पर PNG इमेज के जरिए कोड भेज सकते हैं और अगर आपने उसे खोला तो वे आपके फोन को हैक भी कर सकते हैं. फोन हैक होने के बाद भी आपको इसके बारे में कुछ भी पता नहीं चलेगा.
गूगल द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन के अनुसार ऑपरेटिंग सिस्टम फ्रेमवर्क में एक गड़बड़ी हैकर्स को कम्प्यूटर कोड को लोगों के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में PNG फाइल के जरिए क्राफ्ट करने में मदद कर सकती है.