पाले से त्रस्त किसानों ने तहसीलदार को सौपा ज्ञाप
छतरपुर/बकस्वाहा:-
बकस्वाहा क्षेत्र के गाँव गाँव से आये किसानों ने एकत्रित होकर तहसीलदार के समक्ष अपनी समस्याएं रखकर कहा की हमारी उक्त भूमी में इस वर्ष चना की फसल बोई गई थी फसल अच्छी लगी थी पर उसमें उग्रा रोग एवं पाला लग जाने के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई एवं काली पड़कर सूख गई जिसके कारण क्षेत्रीय किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है फसल पर आश्रित किसानों की फसल खराब होने के कारण क्षेत्र के किसानो के पास अपने परिवार के भरण पोषण के लिये किसानी के अलावा और कुछ भी साधन नही है जिसके चलते किसानों के घरों में खाने के लाले पड़ गए है।
क्षेत्रीय किसानों ने एकत्रित होकर तहसीलदार महोदय से सीघ्र ही फसल का निरीक्षण करवाकर किसानों के परिवार के भरण पोषण हेतु शासन से आर्थिक सहायता दिलवाये जाने की माँग कर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
झाम सींग का कहना
किसानों द्वारा ज्ञापन दिया गया सर्वे की माग कर मुआवजे की माग की गई