हेलीपेड की जगह चिन्हाकिंत करने के लिए कलेक्टर ने किया निरीक्षण सम्बंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
युसूफ पठान

हेलीपेड की जगह चिन्हाकिंत करने दिए निर्देश
*12मार्च को सीएम आएंगे सकौर*
दमोह हटा- कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आज जिलें के तहसील हटा के ग्राम सकौर में बने खेल परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
दरअसल 12 मार्च को हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व भाजपा के मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया की नातिन की शादी में सीएम कमलनाथ सकौर गांव आ रहे हैं । क्लेक्टर नीरज कुमार सिंह दुवारा
एसडीएम हटा नाथूराम सिंह गौड़ को हेलीपेड की जगह चिन्हाकिंत कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं पूर्व बुन्देलखण्ड विकास प्राधीकरण अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया,पुलिस अधीक्षक आर.एस.बेलवंशी, एस.डी.एम. नाथूराम गौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। बाबा जी के साथ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने यहाँ पर स्वयं प्रकट गणेश प्रतिमा,वीर बजरंगवली एवं भोलेनाथ के दर्शन किये।
*यूसुफ पठान मड़ियादो*