
बडामलहरा/नरेन्द्र दीक्षित:-
पुखरिया सरकार पंचमुखी हनुमानजी मंदिर में पट्टाभिषेक समारोह संत समाज और क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। बडामलहरा के निकटवर्ती ग्राम सड़वा के जंगल में स्थित सिद्धक्षेत्र पुखरिया सरकार में स्वामी रामानुजाचार्य जी महाराज भीमकुण्ड वालों का पट्टाभिषेक (महन्ती) समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें स्वामी अखिलेश्वराचार्य महाराज प्रयाग मुख्य अतिथि के रुप में विराजमान रहे जबकिअखिल भारतीय संत समाज के प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर भगवानदास जी श्रृंगारी महाराज जानराय टौरिया छतरपुर ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।शंकर्षणाचार्य जी महाराज रुरावन सागर,स्वामी छोटे सरकार फतेहपुर,संत समाज के जिला अध्यक्ष महामंडलेश्वर रामकिशोरदास महाराज रामबाग आश्रम बडामलहरा,ऊमरझिरिया वाले महाराज,राजेश्वरानंद अवधूत सड़वा गुफा,पं रामराज जी महाराज ररा वाले,त्यागी जी बेलाझिर के अलावा क्षेत्र भर के साधू संत तथा क्षेत्रीय श्रद्धालु की उपस्थिति इस समारोह में रही।पट्टाभिषेक कार्यक्रम दोपहर 12बजे से आरंभ हुआ जो एक घंटे तक चला इसके बाद 01 बजे भंडारा शुरू हुआ जिसमें क्षेत्रभर के तकरीबन दस हजार श्रद्धालु मौजूद रहे। इस मौके पर अखिल भारतीय संत समाज के जिला अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रामकिशोर महाराज ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि अभी तक पुखरिया सरकार क्षेत्र बगैर महंत के था आज समूचे क्षेत्र के श्रद्धालुओं और संत समुदाय की उपस्थिति में स्वामी रामानुजाचार्य को इस क्षेत्र का पट्टाभिषेक (महंती) किया गया है यह क्षेत्र अब रामानुजाचार्य के आधीन रहेगा।उन्होंने उम्मीद जताई है कि नये महंत इस क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे। कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के अभिषेक भार्गव(दीपू भैया)आरएसएस के जिला संघ चालक वीरेन्द्र असाटी,डा.रमेश असाटी,नीरज पौराणिक,राघव राजा ,मयंक डेवड़िया,सीताराम मिश्रा,अरूण मिश्रा,सतेन्द्र सिंह, रामनाथ यादव,सुदर्शन शर्मा,हरी असाटी नीलेश पांडेय,उमाशंकर तिवारी सडवा, लखन पाठक,दीनदयाल चौबे,नन्हें भाई शुक्ला,सुरेश पाठक,श्रीमती संगीता अवस्थी, नन्हें शिवहरे सेंधपा, मनमोहन पाठक ,मनोज विश्वकर्मा, पुनु नामदेव,मस्तराम के अलावा तकरीबन दस हजार जनसमूह शामिल रहा।