कुत्तों के हमले में हिरण की मौत
दमोह के पथरिया का मामला-जंगलों में जल संकट प्यास बुझाने आये हिरण ने गवाई जान

आफताब खान पथरिया
गर्मियों की शरुआत होते ही वन्य जीव प्यास बुझाने रहवासी इलाको में दौड़ने लगे है। और शिकारियों व कुत्तों के संपर्क में आते ही बेमौत मर रहे है।
आज जिले के पथरिया नगर में एक हिरण पर चार कुत्तों ने हमला कर दिया जान बचाने हिरण रविवार दोपहर झंडा चौक पर सतीश मेडिकल स्टोर में अंदर घुस गया। मौके पर सतीश जैन,नंदकिशोर,राजू सेन सहित अन्य लोगों ने उसकी जान बचाने के लिए तत्काल उसका उपचार चालू कर दिया एवं खून से लथपथ हिरण होने की सूचना हंड्रेड डायल को दी गई तत्काल हंड्रेड डायल द्वारा पथरिया पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसका डॉक्टरों की टीम द्वारा उपचार किया गया उपचार के करीब 20 मिनट बाद उसकी मौत हो गई जिसको वन विभाग के लिए सौंपा गया वन विभाग ने पंचनामा तैयार कर हिरण का अंतिम संस्कार किया। इसके पहले भी नगर में वन्यजीवों पर कुत्ते हमले कर चुके है।
यूसुफ पठान दमोह