पुलिस ने पकड़ी शराब
बड़ामलहरा
थाना क्षेत्र के ग्राम सड़वा में पुलिस ने आरोपी को उसके घर के सामने अवैध रूप से शराब बेचते हुए पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की । जानकारी के अनुसार ए एस आई मनीराम गोंड़ ने सुबह साढ़े ग्यारह बजे सड़वा गांव से अरविंद पिता पुनु राय बत्तीस साल को उसी के घर के सामने अवैध रूप से बेचते हुए देशी शराब के पच्चीस पाव एक हजार पाँच सौ रुपये के जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की ।