प्रेमिका के साथ लाखो रुपये लेकर भागा अस्थायी बैंक कर्मी
बड़ामलहरा
भारतीय स्टेट बैंक में अस्थाई रूप से काम करने वाला बड़ा मलहरा वार्ड क्रमांक 6 का निवासी देवेंद्र कुमार असाटी उम्र 24 वर्ष शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे के आसपास नगर में रहने वाली एक युवती को लेकर रफू चक्कर हो गया
बताया जाता है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती के पिता की रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर दोनों की तलाश प्रारंभ कर दी है जन चर्चा है कि प्रेमी के साथ भागी युवती अपने घर से जेवर और नगदी ले गई एवं प्रेमी बैंक में जमा करने के नाम पर अपने पास रखें बैंक ग्राहकों की लाखों की नकदी लेकर अपनी प्रेमिका के साथ भाग गया थाना प्रभारी एस के दुबे ने जानकारी देकर बताया कि नगदी के संबंध में पुलिस में अभी तक किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है स्थानीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक के एन आर्य ने भी यह बताया की यदि नगदी का लेनदेन है तो वह बैंक से बाहर का लेनदेन होगा बैंक प्रबंधन को इस बात की कोई जानकारी नहीं है देवेंद्र असाटी स्थानीय स्टेट बैंक में अस्थाई कर्मचारी के रूप में लंबे समय से कार्य कर रहा था उसकी इस प्रकार की हरकत से बैंक प्रबंधन की कार्यशैली भी संदेह में है क्योंकि जिन बैंक ग्राहकों ने देवेंद्र को लाखो रुपये जमा करने को दिए वह बैंक के चालू सी सी टी व्ही फुटेज में कैद होंगे जबकि सूत्रों की माने तो पूरे बैंक स्टॉफ के बीच दलालो की अच्छी खासी पैठ है जो दिन भर बैंक में जमावड़ा लगाए रहते है और उनके द्वारा विभिन्न ऋण प्रकरणों को स्वीकृत कराने के एवज में बैंक स्टॉफ के साथ करने वाले लेन देन कैमरा में रिकार्ड ना हो जाये इसलिए सी सी टीव्ही सुनियोजित तरीके से बन्द रखे जाते है यहाँ तक कि ग्राहकों के बिना हस्ताक्षर और अंगूठे के भी राशि निकाल लिए जाने के खिलाफ भी लोग घूम रहे है फिलहाल अभी आपसी में पंचायतों का दौर जारी है सोमवार को ही ग्राहकों का पैसा वापिस मिलने पर बैंक की स्तिथि स्पष्ट होगी कि लोग बैंक के अस्थायी कर्मी के विरुद्ध पुलिस में जाते या नही ।