
दमोह- बटियागढ़ थानांतर्गत बमनपुरा के पास ट्रैक्टर की टक्कर लगने से दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायल नरेंद्र पिता राजू पंडित एवं राहुल पिता बब्लू निवासी बमनपुरा के रहने वाले है घायलों को पहले बटियागढ़ अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया वहा से रेफर होने के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहाँ इलाज़ जारी है।