
बकस्वाहा महाविद्यालय के छात्रों ने दीया कुलपति के नाम ज्ञापन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में अनुशासन को लेकर दिनांक 07/03/2019 को आदेश जारी किया गया था। जिसमें जो बिंदु प्रेषित किए गए उसमें छठ में बिंदु पर कहा गया है कि छात्र अब अपने हकों के लिए धरना/ प्रदर्शन /रैली/नारेवाजी नहीं कर सकते।
यह आदेश एक तरीके से लोकतंत्र की हत्या है।सभी को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का अधिकार प्राप्त है। इसमें कमलनाथ सरकार इस प्रकार का कदम उठाकर छात्र हितों का हनन करने की कोशिश कर रही है।जिसका सभी छात्र घोर विरोध करते हैं। ज्ञापन देने के लिए प्रमुख रूप से भूपेंद्र सिंह पायक, सोनू कुशवाहा ,दीपक सेन ,ओम प्रकाश ,ओम प्रकाश नामदेव, कैलाश यादव ,राहुल सिंह लोधी , सरमन लोधी ,दिनेश यादव ,बृज गोपाल यादव ,रूपेश जैन, शिवराम , अंकित यादव, नितिन पाटकर चंद्रबली ठाकुर, पूजा चौरसिया ,शिवांजलि ,आरती यादव ,दिव्य, प्रियंका नामदेव ,भागवती लोधी, रिशु जैन, अंजलि विश्वकर्मा ,अंकित यादव एवं महाविद्यालय छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे