मोबाइल पर मैसेज भेजने से मना करने पर कर दी मारपीट
बड़ा मलहरा
गुलगंज पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम कायन में बीती शाम मोबाइल पर मैसेज भेजने से मना करने पर युवक के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी । पीड़ित सन्तोष पिता लल्लू अहिरवार इक्कीस वर्ष निवासी कायन ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके मोबाइल पर गांव के राम चरन अहिरवार द्वारा उसके मोबाइल पर गलत मेसेज भेजे जाते थे जिस पर उसने मना किया तो रामचरण अहिरवार जशरथ अहिरवार महेंद्र अहिरवार ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर लहू लुहान कर दिया जिस पर पुलिस ने तीनो आरोपियों के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 आई पी सी के तहत प्रकरण कायम किया ।