सरपंच सचिव पति के कारनामो से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी चाची सेमरा ग्राम पंचायत
धर्मेंद्र राय

बकस्वाहा। सरपंच सचिव पति के कारनामो से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी चाची सेमरा ग्राम पंचायत
हवा में उड़ता नजर आया लाखों की राशी से बना अधूरा शांतीधाम।
जब सइंया है कोतवाल, फिर डर कहे का।
उक्त कहावत को पूरा करती ग्राम पंचायत चाची सेमरा जहाँ एक ही पंचायत में बैठे सरपंच पत्नी सरिताबाई तो पति बाबूलाल पटेलिया बने बैठे है सहायक सचिव।
पत्नी सरपंच के काले कारनामों पर पर्दा डालने बैठे सहायक सचिव बाबूलाल पटेलिया कोई कसर नही छोड़ रहे।
जहाँ एक ओर शासन अपनी योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुचाने के अथक प्रयासो में लीन है तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक नुमाइंदे एवं खोखले जनप्रतिनिधि शासन की योजनाओ को सुरु होने से पहले या अधूरा कार्य कर कागजों में पूर्ण दिखाकर शासन को ठेंगा दिखाने से नही चूक रहे।
ऐसा ही एक मामला बक्सवाहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत चाची सेमरा के भुजपुरा ग्राम से सामने आया है जहाँ दबंग सरपंच सचिव वा सहायक सचिव ने भ्रष्टाचार का अंबार लगाकर
भुजपुरा ग्राम को आज तक शासन की योजनाओं से कोषों दूर रखा है।
ग्राम पंचायत चाची सेमरा के भुजपुरा ग्राम में 4 लाख 99 हजार से निर्मित शांती धाम आज तक अधूरा पड़ा है
लाखों की लागत से बना शांति धाम जिसका निर्माण आज भी अधूरा पड़ा है अधूरे पड़े शांतिधाम में जहाँ शव को मुखग्नि के लिये तक व्यवस्था नही है शांतीधाम के टीन हवा में लहराते दिख रहे तो शांतिधाम पहुँचने को मार्ग भी नजर नही आ रहा। ग्रामीणों ने बताया कि जब से शांती धाम बना तब से लेकर आज तक शव रखने के लिये जगह भी समतल नही की गई।
सी ई ओ राजनाथ सिंह का कहना
मुझे शिकायत मिली है में खुद जांच करने जाऊँगा उसके बाद कार्यवाही करूंगा