
दमोह- सोमवार दोपहर रजपुरा थानांतर्गत हटा-दरगुवां हाइवे पर रजपुरा बसस्टैंड के समीप एक युवक सड़क पर खड़े माल वाहक से बाईक टकराने पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना में डायल 100 के स्टाप की लापरवाही उजागर हुई है दरअसल डायल 100को सूचना देने के पश्चात करीब 40 मिनट तक खून से लथपथ सड़क पर घायल पड़ा रहा। प्रत्यक्षदर्शी खुन्नी जैन ने बताया उन्होंने घटना के बाद डायल-100 को 4:10 बजे फोन किया। लेकिन वाहन पांच बजे मदद के लिए पहुंचा था। इस बीच पुलिस थाना में जाकर मामले की जानकारी दी गई। जहां तैनात प्रधान आरक्षक से पता चला की डायल-100 का चालक रात 11.20 बजे से बिना किसी को बताए वाहन की चाबी लेकर लापता है। जिसकी सूचना विभाग को दी जा चुकी है। स्थानीय निवासी महेश यादव, अभीर सिंह का कहना है डायल-100 का चालक पांच बजे घायल की मदद के लिए वाहन लेकर आया था। उस वक्त वह शराब के नशे में था। घायल युवक कि पहचान किशोरी लोधी निवासी मलारा जिला छतरपुर के रूप में की गई है। जिसकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। रजपुरा में पदस्थ प्रधान आरक्षक राधे राय ने बताया कि डायल -100 के चालक सनद अहिरवार को लापरवाही करने पर उसे अधिकारियों ने हटा दिया है।