
पुलिस ने पकड़ी शराब
बड़ामलहरा
थाना क्षेत्र के मंडी रोड पर पुलिस ने युवक को देशी शराब के क्वार्टर सहित पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की । जानकारी के मुताबिक थाना में पदस्थ एस आई एम एम मिश्रा ने बीती रात्रि नो बजे कृषि उपज मंडी रोड पर गडोही निवासी नारायण दास यादव पिता सत्तू यादव को प्लेन मदिरा के चौबीस पाव कुल कीमत एक हजार दो सौ रुपये के अवैध रूप से लिये हुए पकड़ कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की ।