
पोषण पखवाड़ा के तहत हुये बम्होरी आँगनबाड़ी में आयोजन
विकासखंड बक्स्वाहा से महज़ 15 किलोमीटर दूर महिला बाल विकास के सेक्टर बम्होरी के अंतर्गत आँगनबाड़ी केंद्र बम्होरी एवं गुगवारा में 8 से 22 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की श्रंखला में ग्राम बम्होरी एवं गुगवारा में उपस्थित महिलाओं को एनीमिया एवं कुपोषण के साथ ही महिला बाल विकास की योजना, 6 माह पूर्ण कर चुके 4 बच्चों का अन्नप्राशन, तिरंगा आहार , सास बहु सम्मेलन कर परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के इस्तेमाल और फायदे के बारे में महिलाओं को अवगत कराया गया, संपूर्ण टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं संस्थागत प्रसव पर विस्तार से जानकारी प्रदान की, उदिता कॉर्नर के बारे में समझाइश देते हुए उपस्थित किशोरी बालिकाओं और शिशुवती महिलाओं को एवं सामान्य महिलाओं को सुरक्षित रहने और सेनेटरी नैपकिन की उपयोगिता सुनिश्चित करने पर समझाइश दी गई , इस कार्यक्रम को महिला बाल विकास की सेक्टर सुपरवाइजर ऋतु जैन एवं संयुक्त रूप से करने में समर्थन संस्था के अभिसरण परियोजना से ज्योति यादव एनीमिया एवं कुपोषण परियोजना चाई संस्था से राजेश यादव, ने कार्यक्रम में स्रोत व्यक्ति की भूमिका निभाई साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र बम्होरी के तीनों केंद्र से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश उपाध्याय, रामकुमारी बिलथरे, सावित्री प्रजापति, केंद्र गुगवारा से प्रेमलता असाटी एवं सविता श्रीवास्तव के साथ ही 50 महिलाओं ने भागीदारी की एवं सभी केंद्रों से सहायिका उपस्थित रही ।