UNCATEGORIZED
आसमान पर छाये काले बादल किसानों की बड़ा रहे धड़कने
बूंदाबांदी से किसान चिन्तित,बारिश हुई तो रबी फसल होगी प्रभावित

यूसुफ पठान मड़ियादो(दमोह)
गुरुवार अचानक मौसम में आए बदलाव ने किसानों की चिंता बड़ा दी है,दरअसल इस समय फसलों की कटाई कार्य चल रहा है।खेत खलिहान में मटर, मसूर,चना,सरसों की फसल कटी पड़ी है।कही थ्रेसिंग चल रही है। प्रातः हुई बूंदाबांदी ओर आसमान पर छाए काले बादल फसलो की बर्बादी के संकेत दे रहे है जो किसानों की चिंता का विषय है।