
दमोह-पन्ना टाईगर रिजर्व बफ़र क्षेत्र के मड़ियादो रजपुरा क्षेत्र में कतिपय लोग जंगलों के विनाश करने में जुटे हुए है। पेडों के हो रहे क़त्लेआम को वन विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है। मड़ियादो के अमझिर ओर नारायणपुरा के बनोली के जंगल मे एमपीसीजी एक्सप्रेस की टीम के भृमण के द्वरान महज 1घंटे में आधा सैकड़ा से अधिक पेड़ों के ठूठ देखने मिले।
बैलगाड़ियों और साइकिल से हो रहा परिवाहन
- जंगलों में पेड़ों को काटने के बाद काटे गए पेड़ो की लकड़ियों को जंगल मे ही सूखने छोड़ दिया जाता है। सूखने के बाद काटी गई लकड़ीया साइकिल व बैलगाड़ियों से परिवाहन की जाती है। यह क्रम लगातार जारी है नतीजतन जंगल बीरान होने की कगार पर पहुँच रहें हैं।
सिलापरी के जंगल मे काटे गए पेड़