
मड़ियादो (दमोह) मड़ियादो–श्री धनुषधारी सरकार मन्दिर में लोककल्याण विश्व कल्याण शांति के लिए आयोजित श्रीमदभगवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्म अवतार की कथा का वाचन करते हुए वृंदावन धाम से पधारे बाल आचार्य पं श्री विवेक बिहारी जी महाराज ने अपने मुखारविंद बचनों से कहा कि श्रीमद भागवत कथा में वर्णित चतुर्थ अध्याय में श्रीकृष्ण जन्म और बाल लीलाओं का वर्णन है ,भगवान श्री कृष्ण में द्वापर युग मे राक्षसों का समूल नाश करने और धरती पर धर्म की रक्षा के लिये मथरा में नन्दबाबा के घर प्राकट्य हुआ था, भगवान के प्राकट्योत्सव के समय साक्षात लक्ष्मी और कुबेर नन्दबाबा के घर स्थापित हो गए थे, देवताओं में शेष महेश,गणेश,सुरेश आदि जिनके दर्शनों के लालायित थे ऐसे जगतपिता जगदीश के जन्म पर नन्दबाबा के घर की खुशी धरती पर अद्भुत,अलौकिक थी।
प्रभु की कथा से प्रेम,विन्द्रावन बिहारी से प्रेम के भूखे भक्तों को ही श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करने मिलता है,मड़ियादो नगरवासी धन्य हैं जिनपर धनुषधारी सरकार की कृपा हर रोज बरसती है।जिसमे भीग कर भक्तगण अपने आप को धन्य करते हैं।