
नावालिक छात्रा की सिर कटी लाष मिलने से क्षेत्र में फैली सनसन
पुलिस मामले की जांच में जुटी
बंडा। बंडा थाना अंतर्गत ग्राम बेरखेरी के खेत में नावालिक छात्रा की सिर कटी लाष मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कु रामवती पिता मंगल अहिरवार उम्र 12 वर्ष कक्षा 6 वी षासकीय माध्यमिक षाला भडराना में पढती थी। भडराना एवं बेरखेरी की दूरी 3 किमी दूर है। 13 मार्च को बेरखेरी से भडराना पेपर देने स्कूल गई थी षाम तक पेपर देने के बाद वापिस घर नही पहुंचने पर परिवारजन चाचा बंसीलाल अहिरवार द्धारा बंडा थाना में गुमषुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई। 14 मार्च को भडराना चौकीदार द्धारा बंडा थाना में सूचना दी गई कि खेत में चना काट रहे कृषिको ने सिर कटी लाश देखी है। सूचना पर थाना प्रभारी सतीश सिंह पुलिस बल लेकर घटना स्थल पर पहुंचे घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रा कु रामवती के रूप में षिनाख्त हुई।
थाना प्रभारी सतीष सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर एक खेत में सिर और 50 फुट की दूरी पर शरीर पडा मिला। जिससे जांच की जा रही है। चाचा बंसीलाल अहिरवार ने बताया कि गांव के पटैल परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है एवं तीन दिन पूर्व उसने धमकी भी दी थी।
एसडीओपी उमराव सिंह ने बताया कि साक्ष्य जुटाये जा रहे है आरोपी षीघ्र ही पकडा जायेगा।