पथरिया विधायक पति व जिप. अध्यक्ष पुत्र सहित अन्य पर मामला दर्ज
12मार्च को बीएसपी से कांग्रेस में शामिल हुए थे देवेंद्र चौरसिया सामिल,एक दर्जन से अधिक लोगो ने किया जानलेवा हमला,मौत

![]()
यूसुफ पठान दमोह.हटा- शुक्रवार एक बासपा कार्यकर्ता को पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होना महंगा पड़ा जब पथरिया विधायक रामवाई के पति,देवर व इन्द्रपॉल पटैल सहित अन्य लोगो ने हमला कर उन्हें व उनके पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया।जिसमें इलज के दौरान देवेंद्र चौरसिया (पूर्व बासपा) नेता की मौत हो गई। जबकि उनके पुत्र सोमेश चौरसिया अस्पताल में जिन्दी औऱ मौत से जंग लड़ रहा है।
म्रतक के भाई महेश प्रसाद चौरसिया ने मामले की शिकायत आरोपियों के नामजद दर्ज कराई है।
यह है मामला
हटा नगर के ढोलियाखेड़ा कस्बे में आज सुबह तकरीबन 11 बजे एक दर्जन से अधिक हथियार बंद लोगों ने चौरसिया डामल प्लांट पर मौजूद कांग्रेस नेता व उनके पुत्र पर प्राणघातक हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की की मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल शोमेश चौरसिया की हालत नाजुक बनी हुई है। इस पूरे मामले में पथरिया से बसपा विधायक के पति,देवर और भतीजे के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र सहित सात अन्य हटा पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जिला पंचायत दमोह में अध्यक्ष के खिलाफ कुछ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव बुलाया था जिसमे तात्कालिक बसपा नेता देवेंद्र चौरसिया ने अध्यक्ष शिवचरण पटैल का काफी विरोध किया था चूंकि पथरिया से बसपा विधायक रामबाई सिंह अध्यक्ष शिवचरण के साथ थीं जिस वजह से देवेंद्र की विधायक एवं उनके पति गोविंद सिंह व देवर चंदू से विवाद भी हुआ था यही वजह थी कि आज जब देवेंद्र चौरसिया अपने पुत्र के साथ अपने डामल प्लांट पहुंचे ही थे कि तीन चार पहिया वाहनों पर सवार होकर आये दर्जन भर से अधिक हथियारबंद लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। उल्लेखनीय यह भी है कि हाल ही में जब 12 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का दमोह आगमन हुआ था इसी दौरान देवेंद्र चौरसिया ने मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बसपा का दामन छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। इस पूरे घटनाक्रम से नगर में तनाव का माहौल बना हुआ है जिस कारण जिला कलेक्टर,डी. आई.जी. सागर,पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। उधर इस घटना से दुखी व आक्रोशित नगरवासियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद करना शुरू कर दिये हैं। जबकि मृतक कांग्रेस नेता के बड़े भाई महेश चौरसिया की रिपोर्ट पर हटा पुलिस ने आरोपी गोविंद सिंह,चंदू सिंह,गोलू सिंह,श्रीराम शर्मा, अमजद पठान,लोकेश,एवं इंद्रपाल पटैल के अलावा अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है।