
नदी में गिरी बीजपी के नेता हुए घायल
बड़ामलहरा के पास सड़क हादसा।
बीजपी के नेता हुए घायल
स्विफ्ट डिजायर कर सुक्खू नदी में गिरी।छतरपुर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया, भाजपा पार्षद विनय पटेरिया सहित 4 लोग थे सवार।भोपाल सेे छतरपुर लौटते समय हुआ हादसा।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर के लिए किया रेफर।