अनियंत्रित ट्रक ने दो साइकल सवार लड़को को रौंदा एक की मौत दो घायल ग्रामीणों ने लगाया जाम
नरेंद्र दीक्षित

अनियंत्रित ट्रक ने दो साइकल सवार लड़को को रौंदा एक की मौत दो घायल ग्रामीणों ने लगाया जाम
बड़ामलहरा
पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सूरज पुरा रोड में अनियंत्रित ट्रक ने साईकल सवार दो नाबालिग लड़को को रौंद दिया जिससे एक की मौके पर मौत हो गयी और एक को एवम ट्रक क्लीनर को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया प्रशासन ने भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझाइस देकर जाम खुलवाने में सफलता हासिल की । जानकारी के अनुसार रात्रि आठ बजे सूरजपुरा ग्राम के निवासी अरुण पिता छोटे लाल आदिवासी उम्र बारह वर्ष रूपेश पिता अनिल विश्वकर्मा दस वर्ष साइकल से घर की तरफ जा रहे थे तभी सागर की ओर से प्याज लाद कर आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक क्रमांक यू पी 78 सी एन 2320 ने साईकल सवार दोनो लड़को को रौंद दिया और चालक ट्रक छोड़ कर मोके से फरार हो गया जिससे अरुण आदिवासी की मौके पर मौत हो गयी और रूपेश विश्वकर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गया ट्रक इतना अनियंत्रित था कि घटना के बाद सड़क किनारे लगे विद्युत खम्बे से टकरा गया जिससे ट्रक क्लीनर भी घायल हो गया उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया ।घटना की सूचना मिलते ही एस डी एम राजीव समाधिया एस डी ओ पी राजाराम साहू थाना प्रभारी एस के दुबे तहसील दार के के गुप्ता भारी पुलिस बल व राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुँचे दोनो घायलो व मृतक को पुलिस 100 डायल व 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ामलहरा भेजा तथा ट्रक को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को समझाइस देते हुए भारी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया उक्त गम्भीर घायल रूपेश विश्वकर्मा व ट्रक क्लीनर का प्राथमिक उपचार कर डॉ हेमन्त मरैया ने जिला अस्पताल रेफर किया ।