गाँव की 3 बेटियां मींस ऑफ मेरिट में पास
रजपुरा बालिका हॉस्टल की तीन क्षात्राओ ने गांव का नाम किया रोशन

यूसुफ पठान दमोह, रजपुरा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की तीन छात्राओं ने मीन्स ऑफ मेंरिठ परीक्षा में प्राप्त की सफलता
हटा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली रजपुरा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में तीन छात्राओं ने मींस ऑफ मेरिट परीक्षा मैं उत्तीर्ण कर गांव सहित अपने परिजनों का नाम रोशन किया। जानकारी के अनुसार रजपुरा आवासीय छात्रावास रहने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं ने अपने मेहनत और लगन के अनुसार परीक्षा देकर मींस ऑफ मेरिट में बाजी मारी। कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास रजपुरा की वार्डन ताम्रकार मेडम , पूर्व वार्डन रामवती यादव , सहायक अध्यापक मुकेश जैन अतिथि शिक्षक के रूप में कु.गोल्डी नामदेव , कु.बृजेश सोनी सहित अन्य स्टाफ के परिजनों ने इन छात्राओं को इसी तरह आगे बढ़ने की लिए शुभकामनाएं दी।