
आचार संहिता का उल्लंघन करती कृतार्थ इंडेन एजेंसी
छतरपुर।- बकस्वाहा मुख्यालय पर संचालित कृतार्थ इंडेन गैस एजेंसी के बिल खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। एजेंसी से मिलने वाले बिलों मे मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के प्रचार सहित पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी की फोटो हितग्राहियों को मिल रही है जो आचार संहिता में पूर्णतया प्रतिबंधित है। चूंकि इसमे शिवराज जी को मध्य प्रदेश सरकार का मुख्यमंत्री भी बताया जा रहा है जबकि प्रदेश मे सरकार कांग्रेस और मुख्यमंत्री कमलनाथ जी है तो इस बिल को पुराना बिल बताया जा रहा।और बिल पुराना भी हो सकता परंतु कृतार्थ इंडेन के संचालक भारतीय जनता पार्टी के कर्ताधर्ता भी हैं तो फिर सरकार के साथ बिलों का ना बदलना और आचार संहिता में भी उन्हीं बिलों का देना अनभिज्ञता तो नहीं हो सकता। लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन मुसीबत का शबब जरूर हो सकता है
बक्सवाहा सहित बाजना में भी कृतार्थ इंडने गैस एजेंसी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री की तीर्थ दर्शन योजना के पर्चे पर अपने बिल आवंटित कर आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने में पीछे नही रह रही है चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा कर चुनाब को मद्देनजर रखते हुये बताया गया कि न तो किसी प्रकार कोई पार्टी व नेताओ के बेनर पोस्ट, फोटो, दीबार लेखन न किसी पार्टी का सार्बजनिक जगह झंडा लगा नही होना चाहिए जिसके लिए कलेक्टर महोदय द्वारा स्थानीय प्रशासन के कर्मचारियो को जवाबदारी सौपी गई थी लेकिन अधिकारी व कर्मचारियो द्वारा खुलेआम आम चुनाब आयोग के आदेशो की धज्जिया उडा रहे है जो नगर मे एक चर्चा का बिषय बना हुआ कि कैसे हो आचार संहिता का पालन जब घर घर तक गैस उपलब्ध करवाने वाली गैस एजेंसी उचित नही समझती।
तहसीलदार झाम सींग
हितग्राहियों से जानकारी लगी कि कृतार्थ इंडेन गैस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की फ़ोटो वाले बिल दिए जा रहे जो आचार संहिता को उलंघन है कार्यवाही की जायेगी