
चक्काजाम करने वालो के विरुद्ध पुलिस ने ठोका मुकदमा
बड़ामलहरा
थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूरजपुरा रोड में सड़क दुर्घटना से हुई मौत के चलते घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग चोंतीस पर जाम लगा दिया था जिससे वाहन सवार आने जाने वालों को लगभग डेढ़ घण्टे परेशानी झेलना पड़ी जिसको लेकर थाना पुलिस ने चौकीदार की रिपोर्ट पर छः लोगो के खिलाफ नामजद तथा पच्चीस तीस अन्य लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया । जानकारी के मुताबिक बीती रात्रि आठ बजे ग्राम सूरजपुरा रोड में एन एच चोंतीस में अमान सिंह परमार के मकान के सामने सागर छतरपुर रोड पर ट्रक क्रमांक यू पी 78 सी एन 2320 के चालक ने साईकल सवार सूरजपुरा रोड निवाड़ी अरविंद आदिवासी बारह बर्ष और रूपेश विश्वकर्मा तेरह वर्ष को ट्रक से रौंद दिया था जिससे अरविंद की मौके पर मौत हो गयी थी तथा रूपेश व ट्रक क्लीनर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जबकि चालक मौके से भाग गया था उक्त ह्रदय विदारक घटना से ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था जो लगभग डेढ़ घण्टे तक रहा प्रशाशनिक अधिकारी एस डी एम राजीव समाधिया एस डी ओ पी आर आर साहू थाना प्रभारी एस के दुबे मोके पर पुलिस दल बल व राजस्व अमले के साथ ग्रामीणों को जाम खोलने की समझाइस देते रहे लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नही थे जिससे आने जाने वाले वाहनों की सवारियों को परेशानी झेलना पड़ी अंततः भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला तो दरगुवा गांव के चौकीदार बाबूलाल पिता किरिया बंसकार ने सवारियों की परेशानी को देखते हुए जाम लगाने वाले जानेमन यादव छत्रपाल सिंह बुन्देला रंजीता यादव जीवन रैकवार मोहन विश्वकर्मा रविंद राजा निवासी सूरजपुरा रोड तथा अन्य तीस के विरुद्ध चक्का जाम करने का मुकदमा धारा 147 341 आई पी सी के तहत कायम किया ।