पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ किया संवेदन शील मतदान केंद्रों का निरीक्षण
नरेंद्र दीक्षित

पुलिस ने फ्लैग मार्च के साथ किया संवेदन शील मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बड़ामलहरा
लोकसभा चुनाव शाँति पूर्ण सम्पन्न कराने तथा आदर्श आचार संहिता एवम होली त्योहार के मद्देनजर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर समेत संवेदन शील मतदान केंद्रों में पुलिस ने सी आर पी एफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया । उक्त फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी एस के दुबे ने अपने अधीनस्थ मातहत उप निरीक्षक अमित मिश्रा पी एस आई कमलजीत सिंह व जनकनन्दिनी पाण्डेय तथा सी आर पी एफ कम्पनी के कमाण्डेन्ट मनोज सर पेंतीस जवानों के दल बल के साथ बड़ामलहरा नगर के मुख्य मार्ग पुराना मलहरा रैकवार मुहल्ला से अवस्थी मुहल्ला शंकर मुहल्ला के साथ संवेदनशील मतदान केंद्र सेंधपा विक्रमपुरा का गांव समेत भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । तथा ग्रामीणों को मतदान में भय मुक्त होकर बिना किसी प्रलोभन के शाँति पूर्ण अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को कहा तथा मतदान के दौरान उपद्रव करने वालो की सूचना पुलिस के पास भेजने की समझाइस दी ।