दमोह/ आचार संहिता को लेकर जिलेभर में पुलिस एवं जिला परिवहन विभाग चेकिंग अभियान कर वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को सुबह-शाम जिला परिवहन विभाग अधिकारी स्वाती पाठक ने अपने स्टाफ के साथ शहर के मेन मेन चौराहा से निकलने वाले ओवरलोडिंग, हूटर,नेम प्लेट वाले वाहनों पर कार्रवाई कर चालान काटा है। आरटीओ अधिकारी श्रीमती पाठक ने बताया ओवरलोडिंग दो वाहनों से 30000 रुपए की वसूली की गई है एवं हूटर एवं नेम प्लेट बहनों से 3450 रूपय की वसूली कर यह कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अग्रिम कार्रवाई जारी रहेगी, इस कार्रवाई में सैनिक मुकेश तिवारी एवं लखन सेन मौजूद रहे।