कस्तूरबा छात्रावास में होली महोत्सव एवं वार्षिक उत्सव के साथ सत्र का हुआ समापन
राजू दुबे

कस्तूरबा छात्रावास में होली महोत्सव एवं वार्षिक उत्सव के साथ सत्र का हुआ समापन
बकस्वाहा
कस्तूरबा छात्रावास मैं आज माध्यमिक परीक्षाओं की समाप्ति पर वार्षिक उत्सव एवं होली उत्सव मनाया गया जिसमें छठवीं से आठवीं तक की छात्राओं ने सामूहिक मानव रंगोली का निर्माण किया जिसमें अनेक प्रकार की कलाकृतियां छात्राओं द्वारा बनाएंगे जिसमें विशेष रूप से मां की आकृति बहुत ही आकर्षक रही इसके पश्चात छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया जिसमें होली की फागें एवं विदाई गीत प्रस्तुत किए गए वार्षिकोत्सव मैं विद्यालय की वार्डन श्रीमती लता विल्धरे
एवं सह वार्डन श्रीमती गया सिंह ठाकुर की भूमिका महत्वपूर्ण रही इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय का समस्त स्टाफ समझ छात्राएं एवं प्राचार्य राघवेंद्र नापित गिरधारी लाल जोशी श्रीमती सरिता जैन और व्यायाम शिक्षक श्री देवी सिंह राजपूत उपस्थित रहे