
जनपद सीईओ का रिश्वत लेते हुआ वीडियो वायरल,सीईओ बोले आरोप गलत है
विनोद जैन
बकस्वाहा जनपद पंचायत के सीईओ राजनाथ सिंह पर लोगों से सरपंचों और ठेकेदारों से काम के बदले रुपए लेने के आरोप लगते रहते हैं वे अब एक नए मामले में फंस गए हैं सीईओ का एक व्यक्ति से रिश्वत ले लेते वीडियो सामने आया है वीडियो मे सीईओ कुर्सी पर बैठे हैं एक व्यक्ति सामने खड़ा उन्हे नोटो की गड्डी थमा आ रहा है।
जनपद सीईओ ने वीडियो को तो सही बताया है पर उन्होंने रिश्वत के आरोप को निराधार बताया है वीडियो जनपद पंचायत के कार्यालय में स्थित कंप्यूटर कक्ष का है वीडियो में समझ आ रहा है कि कमरे में वीडियो बनाने वाले सहित कम से कम चार लोग मौजूद है चेहरा सिर्फ जनपद सीईओ का दिखाई दे रहा है उनका यह वीडियो सार्वजनिक हो गया दावा किया जा रहा है कि सीईओ ने रिश्वत की यह राशि किसी शासकीय निर्माण के कार्य प्रस्ताव की तकनीकी और प्रशासकीय स्वीकृति करवाने के एवज में ली है।
इस संबंध में जब सीईओ राजनाथ सिंह से पूछा गया तो उन्होंने वीडियो उनका ही होने की बात को स्वीकार किया लेकिन किसी से रूपये लेने के आरोप को साफ तौर पर झुठलाते हुए कहा कि वह रूपये नहीं ले रहे थे बल्कि कंप्यूटर ऑपरेटर के पास बैठे काम करवा रहे थे।
ग्राम निमानी के सरपंच ने हरिजन विशेष कार्य में लापरवाही की है काम अधूरा है इसलिए उन्हें उसे बुलाकर डांट रहा था एक बार मैंने उसी काम को लेकर उसे बुलाकर डांट लगाई थी मैंने कोई रिश्वत नहीं ली उनका कहना है कि रिश्वत लेने देने के आरोप गलत हैं।