
दमोह/हिंडोरिया
कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ जिला दमोह द्वारा ब्लॉक हिंडोरिया स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसमें अनेक अवस्थाएं पाई गई जैसे कि काउंटर पर पर्ची काटने वाला नहीं था पैथोलॉजी लैब में ताला पड़ा हुआ था ड्रेसिंग रूम में कोई नहीं था लेबर रूम खाली पड़ा हुआ था और पूरी अस्पताल में जगह जगह कचरा का ढेर लगा हुआ पाया गया जब कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षक प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष कु. जया ठाकुर साथ में उनकी टीम के द्वारा निरीक्षण कीया गया तो हिंडोरिया स्वास्थ्य विभाग में एक डॉक्टर एक नर्स पाई गई यहां पर दो मरीज उपस्थित थे एक महिला द्वारा बताया गया यहां पर हम को 1 घंटे से बोटल लगी हुई है मेरे लिए यहां पर कोई देखने नहीं आया बैटल खत्म हो गई है कि चल रही हे तब कोई भी वाटल निकालने नहीं पहुंचा और जो यहां पर एक नर्स मौजूद थी बह भी वहां एडमिट थी
हिंडोरिया से होशियार चक्रवर्ती की रिपोर्ट