
दमोह-जबेरा थाना क्षेत्र के देवरी तलैया गांव में 19 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस जुटी जांच में
यह है मामला
- आरोपी ने म्रतक का क्रकेट का बल्ला तोड़ दिया था बल्ले के पैसे मांगने गया था जिस पर विवाद हुआ और प्रदीप की कुल्हाड़ी उठाकर निर्गम हत्या कर दी गई वही ग्रामीणों का कहना आरोपी के पास प्रदीप का पार्टनरी लिया गया बल्ला आरोपी के घर पर रखा हुआ था जिसको मांगने पर आरोपी ने सिग्रामपुर से लौटकर एक घण्टे मैं देने की बात की गई थी लेकिन प्रदीप आरोपी देवेंद्र के घर का ताला तोड़कर निकाल घर से उठा लाया था और आरोपी जैसे ही घर पहुंचा घर का ताला टूटा देखा तो आग बगुला हो गया जानकारी लगते ही कुल्हाड़ी उठाकर सीधे प्रदीप को खोजता हुआ घूम रहाथा जैसे ही प्रदीप मिला उसकी कुल्हाड़ी गर्दन मैं मारकर निर्गम हत्या कर दी कुल्हाड़ी के प्राणघातक प्रहार से शरीर में गर्दन की नसें काटते हुए मात्र हिलगि हुई जबेरा सीएचसी पहुंची थी जहां पर डॉक्टरो मृत घोषित कर दिया