
किराने की दुकान से नशे का व्यापार करती महिलाएं गिरफ्तार,
ASP एसपी जयराज कुबेर, CSP उमेश शुक्ला, टीआई अरविन्द्र दांगी ने मारा छापा भारी मात्रा में नशे का सामान जप्त
कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया में बायलर खबरें से सक्रिय हुई पुलिस और ड्रग्स आफिसर की टीम ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन पकड़े। किराने की दुकान से महिलाएं बेचती थी नशीले इंजेक्शन, पुलिस और ड्रग्स ऑफिसर की टीम ने की संयुक्त कार्यवाही, सिटी कोतवाली के टोरिया मोहल्ले में चलता था नशीले इंजेक्शन बेचने का व्यापार, ASP एसपी जयराज कुबेर की टीम ने की छापेमारी, कार्यवाही के दौरान सीएसपी उमेश शुक्ला,कोतवाली टीआई अरविंद दांगी,यातायात प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा,एसआई मुकेश शाक्य,एसआई प्रथा दुबे,ड्रग ऑफिसर देवेंद्र जैन सहित पुलिस अमला रहा मौजूद।