मनोहर शर्मा
जबेरा थाना क्षेत्र में दो ने खाया जहर एक को काटा सर्प ने एक बाइक सिलिप सहित घर घर मे हुई मारपीट!
दमोह/जबेरा थाना क्षेत्र में होली की धुरेड़ी को रेखा पति नारायण ठाकुर 16 वर्ष डेरा निवासी ने बुधवार की 12 बजे कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था जिसको 108 से जबेरा सीएचसी में गंभीर हालत में भर्ती किया इसी तरह डेलन पिता कनई सिंह लोधी 22 वर्ष ने कीटनाशक दवा का शाम को सेवन कर लिया गया जिसको जबेरा सीएचसी में 108 से समय उपचार के लिए भर्ती किया गया समय पर उपचार शुरू होने पर स्वास्थ्य ठीक हो गया!
कोंडाकला वसन्त पिता गोविंद शर्मा 30 की बाइक की बाइक सिलिप होने की बजह से गंभीर रूप से घायल होने पर 108 से जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया महुआखेड़ा निवासी कृष्णकुमार पिता पुरन अहिरवार घर में ही आपस मारपीट की बजह सिर फट गया जिसको उपचार के जबेरा में भर्ती किया गया नोहटा थाना के ग्राम इमालिया मैं 8 वर्षीय जानकी पिता भूरे असदिवासी को घर में खेलते समय दाएं पैर में काले साँप ने काट लिया था जिसको जबेरा सीएचसी भर्ती करने के बाद उपचार के चलते मासूम की जान बच गई है!