
यूसुफ पठान दमोह,हटा-15मार्च को हटा नगर में हुई देवेंद्र चौरसिया हत्या के आरोपियों को पकड़ने पुलिस एक्शन में घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद पहली बार उस समय दिखाई दी जब सुक्रवार को पुलिस कप्तान आरएस बेलबंशी की मौजूदगी में बसपा विधायक रामबाई ओर जिला पंचायत अध्यक्ष के घर छापामार कार्यवाही की गई और आरोपियों के सम्बंध में पूछताछ की हुई।
बतादे की इस हत्याकांड में बासपा विधायक रामबाई सिह के पति गोविंद सिंह,देवर चंदू सिह,भतीजा गोलू सिह,भाई लोकेश सिह,जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के पुत्र इन्द्रपाल पटेल,श्रीराम शर्मा,अमजद खान के नाम मुख्य आरोपीयों में शामिल हैं। मामले में अभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।