
दमोह/पटेरा -थाना पटेरा अंतर्गत ग्राम कोटा में गोविन्द वर्मा नामक व्यक्ति के पास से 12 बोर का कट्टा और एक जिन्दा कारतूस पकड़ने में पटेरा पुलिस को सफलता मिली ।
आरोपी हथियार लेकर घूमना रहा था । अगर समय रहते पकड़ा नही जाता तो हो सकता था किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था।
बतादे की जिले में एक सप्ताह में अलग अलग पांच हत्यायें होने से दहशत का माहौल बना हुआ है।
कारवाही के दौरान पटेरा पुलिस थाना प्रभारी इंद्रा सिंह, एसआई दानसिंह आर० अभिसेक चौबे, संतोष,राजकुमार,अजय यादव थे।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 82/19 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की।