कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है
कॉल सेन्टर टोल फ्री नम्बर 1950 स्थापित

दमोह -अपर कलेक्टर एव उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद कोपरिहा ने बताया लोकसभा निर्वाचन-2019 के सफल संचालन हेतु निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शिकायत, अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं कॉल सेन्टर कलेक्टर कार्यालय के भू-तल में स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 है, इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकता है यथा उसका नाम किस स्थान पर है, उसका फार्म 6,7,8 किस स्थिति में है, इन सारी जानकारियों के लिये नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नम्बर 1950 पर अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी अवकाश के दिनों सहित आगामी आदेश पर्यन्त तक 24 घण्टे तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगी हुई है और यह स्टाप सारी जानकारियाँ तत्परता पूर्वक जो भी व्यक्ति पूंछता है उसे दी जाती है।
उन्होंने बताया अधिकतर जानकारियाँ आमजनों द्वारा ईपिक कार्ड के संबंध में मांग रहे है, वोटर लिस्ट में कहा नाम है पूंछते हैं, आगे चुनावी शिकायतें भी इसी नम्बर पर होगी जिनका निराकरण किया जायेगा।