
खेत की बाड़ में लगी आग के विवाद पर कर दी पिटाई
बड़ामलहरा
थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा रोड में आधी रात में खेत की बाड़ में आग लगने के विवाद को लेकर आरोपी ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी । सूरजपुरा रोड निवासी मुन्ना पिता पुनुवा रैकवार पचास वर्षीय ने पुलिस थाना में रिपोर्ट लिखाई कि वह रात्रि साढ़े बारह बजे पुराने पुलिस केम्प भवन के पीछे स्तिथि अपने खेत मे बने कमरे में सो रहा था तभी किशन रैकवार की माँ प्रेमबाई ने आकर उसके दरवाजे खड़खड़ा कर जगाते हुए कहा तेरे खेत की बाड़ में आग लगी हुई है तो वह तत्काल वहाँ गया जहाँ आग लगी हुई थी और वही बगल में किशन रैकवार सोया हुआ था तो उसने किशन को जगाते हुए कहा तू यही सो रहा है और बाड़ में आग कैसे लग गयी तो वह उठते साथ ही गाली देने लगा और लाठी उठा कर उसके साथ मारपीट करने लगा मेरे चिल्लाने पर मेरा भाई व भाभी मोके पर आए और बीच बचाव किया लेकिन जाते जाते किशन उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया तो उसने पुलिस 100 डायल को फोन लगाया और थाने आकर रिपोर्ट लिखाई पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण करा कर आरोपी के विरुद्ध मारपीट का प्रकरण कायम किया ।