
दमोह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह दिव्यांग छात्र-छात्राओं के साथ हॉस्टल में पहुंचकर होली का त्यौहार मनाया। दिव्यांग छात्र-छात्राओं की खुशी देखते ही बनती थी, जब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह अपनी पत्नी और नन्हे बालक के साथ इन छात्रों के बीच में होली खेली, कलेक्टर अपने साथ फूलों की पंखुड़ियों और बच्चों के लिए होली में पहने जाने वाली कैप और मिठाई लेकर पहुंचे। कलेक्टर और उनकी धर्मपत्नी प्रियंम्बदा सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाई, चॉकलेट दी, बच्चों ने फूलों की पंखुड़ियों को उड़ाकर खूब होली खेली। ज्ञात हो कि कलेक्टर जब दमोह में ज्वाइन किया था, सबसे पहले इन्हीं छात्रों के बीच पहुंचे थे। यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर माकूल इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। यहां पानी की समस्या थी जिसका उन्होंने निराकरण कराया।