
पुलिस ने छुरा सट्टा शराब सहित आरोपी पकड़े
बड़ामलहरा
पुलिस अनुभाग अंतर्गत अलग अलग थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छुरा एवम शराब लिए व सट्टा खिलाते हुए अलग अलग आरोपियों को दबोच कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की । जानकारी के मुताबिक बाजना थाना क्षेत्र के भीमकुण्ड तिगड्डा पर सुबह साढ़े ग्यारह बजे मुखबिर की सूचना पर थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक भगवान दास ने मनोज पिता दलपू यादव बाईस वर्ष निवासी कजरा को अवैध रूप से बीस पाव देशी मदिरा कुल कीमत एक हजार चार सौ रुपये के लिए हुए जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की । बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक चौदह स्तिथि खेल मैदान के गेट के पास दोपहर पौने दो बजे ए एस आई उमा प्रसाद लिटोरिया ने मुखबिर की सूचना पर अशोक विश्वकर्मा पिता ज्ञानचंद शर्मा बयालीस वर्ष निवासी गुड़गांव हरियाणा हाल वार्ड क्रमांक पन्द्रह बड़ामलहरा को तेरह इंच लम्बा छुरा लिए हुए पकड़ कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की ।गुलगंज थाना क्षेत्र के गढ़ा तिगड्डा पर गुलगंज थाना प्रभारी दिलीप राज नायक ने दोपहर डेढ़ बजे संजू पिता भागीरथ अनुरागी बाइस साल निवासी कुटनिया थाना महोबकंठ उत्तरप्रदेश को छुरा लिए हुए दबोच कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की । बड़ामलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम सड़वा में प्राथमिक पाठशाला के पास लगे बरिया के पास दोपहर दो बजे ए एस आई मनीराम गोंड़ ने राजू पिता घसीटे राय बयालीस वर्ष को मुखबिर की सूचना पर सट्टा की बुंकिंग पर्ची व बुंकिंग के चार सौ दस रुपये व पेन सहित जब्त कर आरोपी के विरुद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की ।