
मैहर के बाद चित्रकूट में रोप-वे हुआ शुरू
सतना।
15 करोड़ की लागत से PPP मॉडल पर विकसित किया गया रोपवे, लक्ष्मण पहाड़ी में जाने के लिए तीर्थयात्रियों को करीब 400 खड़ी सीढिय़ां चढ़कर जाना पड़ता था, रोप-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से कराया गया है। चित्रकूट रोप-वे कंपनी के निदेशक आलोक शर्मा बताते हैं कि रोप-वे में आने जाने का किराया शासन की ओर से 75 रुपए निर्धारित किया गया है, पांच साल से छोटे बच्चे का 40 रुपए किराया लिया जाएगा, साथ यदि कोई एक तरफ से सफर करना चाहेगा तो उससे भी 40 रुपए ही लिए जाएंगे।