

यूसुफ पठान दमोह /जिले में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था व कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्या कांड में पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगने के बाद अंतत दमोह एसपी आरएस बेलवंशी को चुनाव आयोग द्वारा दमोह से हटा दियाा गया है । उनकी जगह पर अब विवेक सिंह दमोह के नए एसपी होंगे । जो सेनानी १५वीं कमाडेंट इंदौर से दमोह आएंगे । इसके पूर्व वह पन्ना एसपी भी रह चुके है ।